अनामिका भारती।लोहरदगा: बक्शीडीपा में झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला की एक बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्य रूप से विमरला माइंस के संबंध में चर्चा करते हुए सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर से कहा कि कुछ लोग ट्रक मालिकों के खिलाफ अनर्गल कार्य कर रहे हैं, किंतु विमरला ट्रक मालिक एकजुट है किसी भी प्रकार से ट्रक मालिक को या ट्रक को परेशानी की जाएगी या ट्रक बंद कराने का प्रयास किया जाएगा तो सभी ट्रक मालिक सड़कों पर उतरेंगे और प्रशासन से सहयोग भी लेंगे, किसी भी कीमत पर ट्रक बंद नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी से लिखित में यह मांग की जाएगी की विमरला की सड़क की स्थिति बहुत खराब है, यथाशीघ्र सड़क की मरम्मत कराई जाए। इसके अलावा छूटे हुए टिरप को मेकअप कराया जाए ,एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद राम बिन्नू ने अपनी व्यस्ता के कारण आज अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया

,इस पर एसोसिएशन ने यह तय किया है कि फिलहाल पुरानी कमेटी के सचिव एवं अन्य पदाधिकारी एवं अन्य आज मनोनीत हुए 15 सदस्यों की कमेटी सहित पूर्ण कमेटी कार्य करेगी एवं एसोसिएशन के संरक्षक माननीय पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू जी से मिलने के पश्चात नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद अमानुल्लाह ,राजेश शर्मा, मोहम्मद गुड्डू के अलावा झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव, पंकज सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने एक स्वर से विमरला एसोसिएशन को यह आश्वस्त किया कि हम सभी आपके साथ हैं
ट्रकों के साथ हम लोग कोई अन्याय नहीं होने देंगे ,जरूरत पड़ने पर सारे एसोसिएशन एकजुट होकर कार्य करेंगे और किसी प्रकार की बंदी का हम लोग समर्थन नहीं करेंगे। बैठक में मुख्य रूप झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के सचिव एवं आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोहम्मद रहमान अंसारी के अलावा शशिकांत दास, अकबर अंसारी, मोती सिंह, जीतू सिंह, जियाउल अंसारी, आरजी रियाज, प्रेमनाथ मिश्रा, मनोज साहू, पवन कुमार साहू, सलीम बरवा, सूर्यकांत दुबे, साकेत कुमार, जदू प्रजापति, विदुल प्रजापति, मनोज उरांव ,

जतरू मुंडा, कलीम अंसारी, विमल महतो, जोनस मंडा, नरेश महतो, रामायण प्रजापति, सुरेंद्र उरांव, शमशेर अंसारी, आदित्य कुमार यादव, प्रमोद गोप, हबीबुल अंसारी, संतोष कुमार, शंकर उरांव, वीरेंद्र महतो, अनिल भगत, प्रेमनाथ उरांव, नंदू मुंडा, प्रकाश उरांव, भुनेश्वर साहू, पूनम महतो, एन कुजूर, संजय साहू, आसिफ राजा, साजिद खान ,जाकिर अंसारी, संतोष गुप्ता ,वीरेंद्र साहू, सगीर अंसारी, जियाउल अंसारी, मोहम्मद रियाज ,पवन कुमार साहू सहित सैकड़ो ट्रक मालिक उपस्थित थे।