पलामू – गढ़वा जिले के एसपी दीपक कुमार पांडे के निर्देश पर थाना पुलिस ने क्षेत्र के सीमावर्ती गांव हारादाग कला (रमुना थाना क्षेत्र) से समरसेबल मोटर चोर गिरोह के मास्टरमाइंड मुन्ना चौधरी को चोरी किए आधा दर्जन पंप के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मेराल थाना में पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि मुन्ना चौधरी समरसेबल मोटर चोर गिरोह का मास्टरमाइंड है

जो 9 माह से फरार चल रहा था। मुन्ना चौधरी हारादाग के पूर्व मुखिया ललन चौधरी का बेटा है। उन्होंने बताया कि एसपी दीपक कुमार पांडे को सूचना मिली की मुन्ना चौधरी अपने घर पर आया हुआ है इसके बाद थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में टीम गठित कर मुन्ना को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि 29 मार्च 2024 की रात्रि में मेराल थाना क्षेत्र के अकलवानी गांव में रोहित कुमार के दुकान में चोरी की घटना घटी थी। जिसका उद्वेदन करते हुए तीन अभियुक्तों को चोरी के समान एवं 10 मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया था। तभी से गिरोह का मास्टरमाइंड मुन्ना चौधरी फरार चल रहा था।
19 दिसंबर की रात्रि में मुन्ना चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए दो टुल्लू पंप मोटर, एक सोलर पंप (समरसेबल) तथा तीन समरसेबल पंप बरामद किया गया। एसडीपीओ नीरज कुमार के निर्देशन में गठित छापेमारी दल में थाना प्रभारी विष्णु कांत, पुलिस अवर निरीक्षक रवि कुमार, दीपक पासवान, सअनि आशीर्वाद महतो तथा रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
