साल 2024 में साउथ की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. इन मूवीज ने ना सिर्फ साउथ रीजन में अच्छा किया बल्कि हिंदी बेल्ट में भी कई रिकॉर्ड बनाए. अब साल खत्म होने वाला है. ऐसे में अगर आपने अभी तक इन मूवीज को नहीं देखा है, तो ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. : साल 2024 में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ मूवीज का बोलबाला रहा. कई सुपरस्टार्स की मूवीज रिलीज हुई, जिसने धुआंधार कमाई करने के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े. इसमें कल्कि 2898 एडी से लेकर महाराजा, आवेषम और अमरन जैसी मूवीज शामिल है. अगर आपने इनमें से कोई भी फिल्म मिस कर दी है, तो अभी ओटीटी पर बैठकर एंजॉय कर सकते हैं.
कल्कि 2898 एडीप्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दुलकर सलमान, अमिताभ बच्चन और अन्ना बेन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म ने 767.25 रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया. 600 करोड़ रुपये के बजट पर बनी साइंस-फिक्शन एक्शन ड्रामा ओटीटी प्लॉटफॉर्म प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.आवेषममलयालम फिल्म लगभग 30 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और इसका कुल कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर 98.79 करोड़ रुपये था.

एक्शन कॉमेडी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इंजीनियरिंग करने के लिए बेंगलुरु पहुंचते हैं, लेकिन सीनियर्स के साथ लड़ाई में शामिल हो जाते हैं. फिल्म में फहद फासिल, पूजा मोहनराज, मिथुन जय शंकर, साजिन गोपू और मिधुट्टी जैसे स्टार्स हैं. आप इसे प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार एंजॉय कर सकते हैं.अमरनतमिल फिल्म अमरन मुकुंद वरदराजन के जीवन और राष्ट्र के लिए उनके बलिदान पर बेस्ड है. 130 करोड़ रुपये के बजट पर बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 253.44 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें साईं पल्लवी, शिवकार्तिकेयन, भुवन अरोड़ा, राहुल बोस और सुरेश चक्रवर्ती जैसे स्टार्स हैं

इसे आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.महाराजाविजय सेतुपति, अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सच्चा नामीदास और दिव्यभारती स्टारर महाराजा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने 83.5 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था.अयन्ते रैंडम मोशनम (ARM)मलयालम फिल्म 1900, 1950 और 1990 में उत्तरी केरल की बैकग्राउंड पर बेस्ड है. रुपये के बजट में बनी फिल्म 74 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.