अनामिका भारती।लोहरदगा:संसद भवन में कांग्रेस लोकसभा सांसदों की एक बैठक लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता आदरणीय राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में दिनांक 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले संसद सत्र में सांसदों के कार्यों की समीक्षा की गई ।
बैठक में राहुल गांधी ने सत्र के दौरान प्रत्येक सांसदों जो सत्र में भाग लिए कि नहीं, पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाग लिए कि नहीं सहित अनेक कार्यों की समीक्षा किए। बैठक में राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी , लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत सहित दो अन्य सांसदों को बधाई देते हुए कहा कि इन सांसदों ने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में संविधान पर जो चर्चा हुई

उसमें इन सांसदों ने अपनी बातों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया। इससे पूर्व जून-जुलाई में हुए लोकसभा सत्र में भी राहुल गांधी ने सुखदेव भगत को संसद में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सहराना किए थे और पत्र देकर सांसद सुखदेव भगत को बधाई दिए थे।