अनामिका भारती।लोहरदगा:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे जी एवं लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों के साथ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों द्वारा संसद परिसर में दुर्व्यवहार किया गया है
और इसके पश्चात विपक्षी नेताओं के खिलाफ झुठा एफआईआर दर्ज कराया गया है इसी के विरोध में लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखेर भगत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन से चलकर शहर के पावरगंज चौक में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुखेर भगत ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में उनकी आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ हमारा विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है

यह टिप्पणियां हमारे संविधान निर्माता की अद्वितीय विरासत का अपमान करती है और उन करोड़ों लोगों की भावनाओं को भी गहरी ठेस पहुंचाती है जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समानता, न्याय और सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रतीक के रूप में मानते हैं। कल संसद में भाजपा सांसदों ने माननीय कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता के साथ-साथ अन्य सांसदों के साथ दुर्व्यवहार करने का प्रयास करके नई नीचता पर उतर आए हैं । हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई। यह अपमानजनक कृत्य डॉ आंबेडकर के बारे अमित शाह की बेहद अपमानजनक टिप्पणी से ध्यान हटाने और असहमति की आवाजों को दबाने का एक जबरदस्त प्रयास है। भाजपा की कार्रवाई न केवल व्यक्तिगत नेताओं पर बल्कि हमारे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। इन बातों को हम सभी एकजुटता और ताकत के साथ जवाब देंगे।इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, प्रदेश सचिव जगदीप भगत, मोहन दुबे, हाजी सिकंदर नंदकिशोर शुक्ला कुणाल अभिषेक, राजू कुरैशी, रौनक इकबाल महेंद्र भगत, रविंदर सिंह, परवेज सिद्दीकी, शंभू प्रजापति, युनुस अंसारी, अनिल उरांव, प्रकाश उरांव सवारत हुसैन मोहम्मद मुन्ना असलम अंसारी, रऊफ खान ,शरीफ अंसारी, नीरज टोप्पो, रुस्तम अंसारी, कबीर अंसारी ,अमृता उरांव, बबीता देवी, माजिद अहमद ,शेख सादिक, मो आजम, शमशेर आलम समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।