spot_img
Homeखेलएस एस पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

एस एस पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

अनामिका भारती।लोहरदगा:जिले के कुटमू स्थित एस एस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम चरण में सीनियर ग्रुप कक्षा 6 से 9 ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कक्षा 6 द्वितीय स्थान पर रहा और कक्षा सप्तम तृतीय स्थान पर। वहीं जूनियर ग्रुप में कक्षा 4 और 5 में कक्षा 4 ने शानदार जीत दर्ज की वही कक्षा 5 द्वितीय स्थान पर रहा। कक्षा 1 से 3 में कक्षा 3 पहले स्थान पर ,कक्षा 2 दूसरे स्थान पर और कक्षा 1 तीसरे स्थान पर रहा। विद्यालय के कक्षा नर्सरी,एलकेजी और यूकेजी के भी छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें एलकेजी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की वही कक्षा यूकेजी द्वितीय स्थान पर और नर्सरी तृतीय स्थान पर रहा।

इस मौके पर विद्यालय के सचिव बिंदु तिवारी ,प्राचार्य अमित कुमार चतुर्वेदी , मुकेश पांडे , निक्की वर्मा ,अमिता ,सरिता, सादिया ,शाहजहां ,खुशबू ,सपना ,जेबा ,रिया, शिफा ,मोनिका नीलम और सोनमती मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular