spot_img
Homeलाइफस्टाइलमनाई गई समाज सेवी स्वर्गीय जगपति यादव की 25 वीं...

मनाई गई समाज सेवी स्वर्गीय जगपति यादव की 25 वीं पुण्यतिथि।

अनामिका भारती।लोहरदगा: शुक्रवार को समाज सेवी स्वर्गीय जगपति यादव के 25 वीं पुण्यतिथि पर सीठीयो कोयल तट पर बने समाधि स्थल में हवन एवं शांति पाठ का आयोजन गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्यो द्वारा किया गया।कार्यक्रम में स्वर्गीय यादव के छोटे भाई एवं लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सचिव चंद्रपति यादव ,

परिवार जन ,मित्रगण किसान बंधु एवं संस्थान के सदस्यगण उपस्थित रहे।इस अवसर पर उनके सहयोगी रहे वजीर अहमद ने कहा कि “स्वर्गीय यादव एक बैंक अधिकारी से ज्यादा समाज सेवी थे” लोहरदगा से लेकर घाघरा तक लिफ्ट इरिगेशन के जन्म दता के रूप में जाने जाते थे, उनके कार्यकाल में सैकड़ो किसानों को बैंक से आर्थिक सहयोग देकर गेहूं एवं धान फसल की हरित क्रांति की शुरुआत कराई गयी।

इस कारण आज भी वे किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं साथ संस्थान के सचिव श्री चंद्रपति यादव, शेख यासीन, सहयोगी नेमचंद भगत एवं अवध ठाकुर ने भी उनके द्वारा किये गए कार्यो को सराहना करतें हुए उनके पद चिह्नों पर सभी लोगो को चलने का आह्वान किया ताकि उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी सके ।

उक्त कार्यक्रम में वृद्धि जनों के बीच परिवारजनों द्वारा कंबल वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में केशव पाठक, विक्रम कुमार, नंदलाल प्रसाद, धनेश्वर कुमार, गणेश प्रसाद, रूपेश मिश्रा, खुर्शीद आलम, संतोष प्रजापति, जितेंद्र कुमार, राजेश यादव ,सुजीत भगत,मुकेश साहू एवं भारी संख्या में आये किसानगण उपस्तिथ रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular