अनामिका भारती। लोहरदगा:लोहरदगा- गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल कल राजधानी रांची में परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के उप परिवहन आयुक्त सह सचिव दक्षिण छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार,राँची, हरिवंश पंडित जी से कार्यालय में मिला।इसके अलावा परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव संगीता लाल, परिवहन विभाग के उप सचिव मनोज कुमार को भी मांग पत्र सौंपते हुए यह मांग की गई की 15 वर्षों से पुराने व्यावसायिक वाहनों को आप लोगों के द्वारा नियम विरुद्ध परमिट नहीं दिया जा रहा है ,जिसके कारण हजारों ट्रक मालिकों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है ।एक ओर परमिट नहीं दिया जा रहा है
और उन्ही वाहनों से आपके द्वारा रोड टैक्स वसूला जा रहा है एवं सभी कागजात के पैसे भी लिए जा रहे हैं । दूसरी ओर परमिट नहीं दिया जा रहा है और उन्हें वाहनों को रोक कर फाइन भी वसूला जा रहा है क्या यह न्याय संगत है? लोहरदगा ,गुमला, लातेहार गरीब आदिवासी बहुल जिले हैं और यहां रोजगार के कोई साधन नहीं है ट्रक ही एक मात्र लोगों का व्यवसाय है, इसलिए आप नियमानुसार परमिट निर्गत करने की कृपा करें और एक ओर परमिट नहीं देकर दूसरी ओर आपके द्वारा कंपनी पर दबाव बनाया जा रहा है वैसे ट्रकों को लोडिंग नहीं दिया जाए ,जो कि सरासर गलत है, एसोसिएशन ने उच्च अधिकारियों को यह भी कहा कि शीघ्र निराकरण नहीं होने की स्थिति में एसोसिएशन परमिट ऑफिस के बाहर आंदोलन भी करेगी और न्यायालय के शरण मे भी जाएगी । प्रतिनिधि मंडल में लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,उपाध्यक्ष अभय सिंह, झारखंड पठारी चंदवा बॉक्साइट ट्रक आँनर एसोसिएशन के सचिव मुद्रिका यादव ,पंकज सिंह, नीरज कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।