अनामिका भारती।लोहरदगा:बुधवार को ऐक्टू एवं अखिल भारतीय म्युनिसिपल एण्ड सेनिटेशन वर्कर्स फेडरेशन, लोहरदगा ने संकल्प दिवस मनाया। केन्द्रीय कमिटी के निर्णयानुसार ऐक्टू एवं एआईएम एण्ड एस वर्कर्स फेडरेशन ,लोहरदगा के तत्वावधान में पावरगंज में गरीब किसान महिला मजदूर छात्र नौजवान के रहनूमा साथी विनोद मिश्रा के स्मृति दिवस के अवसर पर एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया।साथ ही दिनांक 24,25,26 फरवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित ऐक्टू के 11वें राष्ट्रीय महासम्मेलन को भी तन,मन,धन से सफल बनाने का संकल्प लिया गया।जिला स्तरीय स्थानीय एवं राज्य स्तरीय मांगों की पूर्ति के लिए दिनांक 11 जनवरी 2025 को नगर प्रशासक लोहरदगा के समक्ष प्रदर्शनोपरान्त संलेख समर्पित करते हुए वार्ता कर समस्या का निदान करने का निर्णय लिया गया।कार्यक्रम में काफी संख्या में सदस्यगण शामिल थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश कुमार सिंह ने की।
Our Visitor
0
3
9
1
0
8
Views Today : 10
Total views : 51159