spot_img
Homeक्राइमपरिवहन विभाग ने जांच अभियान में पशु तस्कर पर की कड़ी कार्रवाई,...

परिवहन विभाग ने जांच अभियान में पशु तस्कर पर की कड़ी कार्रवाई, कंटेनर से 35 काडा हिरासत में लिया गया ।

आकाश कुमार चंदवा।चंदवा में परिवहन विभाग के द्वारा सघन जांच किया गया इस दौरान लोहरदगा से बिहार ले जा रहे कंटेनर में भरा 35 काडा(भैस) को जांच के क्रम में त्रुटि पाई गई और परिवहन विभाग के द्वारा उसे अपने कब्जे में लिया गया और मामला दर्ज किया गया।

कंटेनर रजिस्ट्रेशन संख्या -UP23CT-6960 है। वहीं इसी क्रम में पशु तस्कर भागने में सफल रहे साथ दिनांक 17/12/2024 मामला दर्ज करते हुए कांड संख्या 201 के तहत चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही परिवहन विभाग के पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चंदवा क्षेत्र में रात्रि जांच अभियान चल रही थी

उसी क्रम में यह कंटेनर को भी रोका गया और जांच में त्रुटि पाई गई उसके बाद हिरासत में ले लिया गया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई। इधर इस कार्रवाई के बाद पशु तस्करों में हड़कंप मच गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular