spot_img
Homeप्रदेशबालूमाथ के चौराहों में अलावा की व्यवस्था से लोगों को मिल रहा...

बालूमाथ के चौराहों में अलावा की व्यवस्था से लोगों को मिल रहा ठंड से राहत ।

टीपू खान बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के कई जगहों पर अंचलाधिकारी विजय कुमार के निर्देश पर ठंड को देखते हुए दिवाकर नगर,बिजू चाय दुकान के समीप,मुरपा मोड़ शहीद चौक,भुटाली चाय दुकान,बुटन गैरेज के समीप सरकारी अस्पताल, महावीर मंदिर बकरी बाजार,जामा मस्जिद,जिला परिषद बस स्टैंड समेत कई जगहों पर अलावा की व्यवस्था करवाई गई है जिसमें आस पास के लोगों के साथ साथ गरीब मजदूर,राहगीरों,को ठंड से बचाव हो रहा है

जिससे लोगों में खुशी देखा जा रहा है अंचलाधिकारी ने बताया की पुर्व में जो जगह चिन्हित था वहां वहां लकड़ी भेज कर अलाव लगवाया गया और कई जगहों पर भी बहुत जल्दी अलाव की व्यवस्था कराने का प्रयास जारी रहे हैं उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की ठंड से बचकर रहें के साथ कड़ाके ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे गिर चुका है, जिससे ठंड का प्रभाव और अधिक तीव्र हो गया है। वहीं, में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच मौसम विभाग के अनुसार,शीतलहर चलने की संभावना है, जो कनकनी को और बढ़ा सकती हैं। इस दौरान लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए गर्म कपड़े पहनने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular