spot_img
Homeमनोरंजनऐतिहासिक चपरी मेले की हुई आगाज विधायक रामचंद्र सिंह ने फिता...

ऐतिहासिक चपरी मेले की हुई आगाज विधायक रामचंद्र सिंह ने फिता काटकर किये उद्घाटन ।

आकाश कुमार बरवाडीह:लातेहार जिले के बरवाड़ीह प्रखंड क्षेत्र के चपरी में तीन दिवसीय ऐतिहासिक वार्षिक चपरी मेले की शुरुआत हो गई,मेले का उद्घाटन स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह,जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर,बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना और फीता काटकर उद्घाटन किया गया,इस मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहे कि यह मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है,

बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का भी एक प्रमुख माध्यम है,उन्होंने इस मेले में जुटे लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में मेला मनाने की अपील की,मेले में खासतौर पर मिठाई का गटोरी बुंदिया और आनेको तेराह का सामग्री देखने को मिली,स्थानीय लोगों और पर्यटक का काफी भीड़ देखने को मिलती है,

मेले में व्यापारिक स्टॉल्स, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों का भी आयोजन किया जाता है,तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में हजारों लोग शामिल होने की उम्मीद है,जो कि इसे एक ऐतिहासिक अवसर मानकर लोग मेला घूमने आते हैं,।

RELATED ARTICLES

Most Popular