spot_img
Homeराजनितिबांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ महाधरना व...

बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ महाधरना व मो यूनुस का किया पुतला दहन किया गया ।

आकाश कुमार लातेहार।लातेहार चंदवा प्रखण्ड के इंदिरा गांधी चौक पर 15 दिसंबर 2024, रविवार दोपहर 12:00 पर इंडिया गठबंधन परिवार और समाज के प्रबुद्ध लोग इक्कठे हुए। बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों ने अपने-अपने विचार रखे।सभी को संचलित करते हुए आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि कैसी बर्बरता बंग्लादेश में सड़कों पर हो रही है

Yaw:351.20297,Pitch:-9.47850449880879,Roll:-0.3139495949742468

और कैसे उसका त्वरित हल निकालना आवश्यक है।सौरभ ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में सभी धर्म और समाज के लोग उपस्थित हुए हैं ये चंदवा क्षेत्र के लिए फ़क्र की बात है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंटक यूनियन के ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र यादव ने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रह है वह हृदयविदारक है और इसपर एकजुट होकर आवाज़ उठाने की आवश्यकता है। सामाजिक कार्यकर्ता रवि डे ने कहा कि भारत में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एक वाहन के चार पहिये की तरह हैं और एक भी पहिया ख़राब हुआ तो गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती।झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और ज़िला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की

हमलोग जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल बना कर राज्यपाल से भी मुलाक़ात कर इस विषय पर अपनी बात रखेंगे।कांग्रेस के ज़िला महासचिव मुकेश सिंह ने कहा कि मो यूनुस को नोबेल का शांति पुरस्कार मिला और वही व्यक्ति सैकड़ों लोगों के आँसुवों का ज़िम्मेदार है यह बेहद दुर्भ्ग्यपूर्ण है, भारत सरकार को चाहिए कि मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे और हल निकालने का प्रयास करे।

Yaw:36.259865,Pitch:-8.097005268791904,Roll:-0.5726778577395635

एक महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैlइस कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिकों के शामिल होने की संभावना है।आप तथा आपके संगठन के सभी सम्मानित सदस्य इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है।

Yaw:334.00455,Pitch:-11.452742183387961,Roll:0.13734036944117634

अपेक्षा है कि इस कार्यक्रम में उक्त गंभीर विषय पर अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आप और आपके संगठन के लोग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। सभा के बाद सभी उपस्थित लोगों ने इंदिरा गांधी चौक पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मो यूनुस का पुतला दहन किया और बांग्लादेश की सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारे लगाए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार डे, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, देवनद दामोदर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मनु कुमार गुप्ता, सचिव पवन वैद्य आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, आप के किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, इंटक के ज़िला अध्यक्ष सतेंद्र यादव, कांग्रेस महासचिव मुकेश सिंह, व्यवसायी संघ के अजय साहू श्री प्रसाद गुप्ता, रामानुज पांडेय ,मनीष गुप्ता आकाश कुमार जय प्रकाश गिरी गणेश प्रसाद, रजत मुखर्जी छोटू कुमार प्रशांत सिंह मो शमीम, मो हसमुद्दीन, मो इकराम और बड़ी संख्या में और खास लोग उपस्थित रहे।रविवार होने के कारण सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल चंदवा के अंचलाधिकारी से मिलकर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी सौंपेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular