अनामिका भारती। लोहरदगा:कूडू प्रखंड के ग्राम चूंद नवा टोली निवासी बलदेव भगत की पत्नी चुन्नी भगत उम्र 51वर्ष विगत कुछ दिनों से बीमार चल रही थी जिसका ईलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा था। मरीज के गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज के परिजनों ने विधायक लोहरदगा सह पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के पुत्र युवा नेता समाजसेवी रोहित उरांव से बेहतर इलाज एवं मरीज के सहयोग के लिए संपर्क किए।
मौके पर रोहित उरांव के द्वारा हॉस्पिटल प्रबंध से बात कर अपने सहायक खान को भेज अस्पताल में डॉक्टर से बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया। जहाँ मरीज का उचित इलाज किया जा रहा है ।रोहित उरांव के द्वारा मरीज के परिजनों को सहयोग भी किया गया।मरीज की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।साथ ही रोहित उरांव ने कहा कि जल्द ही मरीज की स्वास्थ्य ठीक हो जाएगी।मरीज के परिजनों के साथ हमेशा खड़े हैं।मौके पर परिजनों के द्वारा इस कार्य रोहित उरांव का आभार प्रकट किया।