spot_img
Homeबड़ी खबरेआंगनबाड़ी में चापानल खराब रहने से बढ़ी परेशानी, जल्द मरम्मत की मांग...

आंगनबाड़ी में चापानल खराब रहने से बढ़ी परेशानी, जल्द मरम्मत की मांग ।

सहज़ाद आलम महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत अक्सी पंचायत के तंबोली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में लगाए गए चापाकल विगत कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण वहां पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे एवं केंद्र की सेविका को बच्चों का पोषाहार बनाने तथा पेयजल इंतजाम करने में काफी परेशानी हो रही है।

सरकार द्वारा चापाकल तो गाड़ दिया गया है लेकिन खराब होने के बाद मरम्मत के लिए विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण अधिकतर चापाकल खराब हो गया है चापाकल खराब रहने के कारण पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

केंद्र के सेविका ने बताया कि चापाकल मरम्मत के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों को अवगत कराया गया है। परंतु एक बार भी कोई इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। सेविका ने पानी की विकट समस्या को देखते हुए विभाग से चापाकल की मरम्मत करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular