spot_img
Homeकारोबार15 वर्ष पुराने व्यावसायिक वाहनों को परमिट नहीं देने के विरोध में...

15 वर्ष पुराने व्यावसायिक वाहनों को परमिट नहीं देने के विरोध में ट्रक एसोसिएशन ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री से लगाई गुहार।

अनामिका भारती।लोहरदगा:15 वर्ष पुराने व्यावसायिक वाहनों को नाजायज तरीके से परमिट नहीं देने के विरोध में माननीय मुख्यमंत्री , महामहिम राज्यपाल एवं परिवहन मंत्री से ट्रक एसोसिएशन ने गुहार लगाई गई है। एसोसिएशन ने कहा कि लोहरदगा गुमला लातेहार एक गरीब और आदिवासी बहुल क्षेत्र है, यहां किसी तरह लोग पुराने ट्रकों से बॉक्साइट परिवहन करते हैं

वह ट्रक पूरी तरह से फिटनेस में पास है और 15 वर्ष पुराने वाहनों से सरकार टैक्स भी ले रही है और बिना कोई नियम कानून के दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल एवं हजारीबाग में गाड़ियों को परमिट नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण हजारों लाखों लोग परेशान हैं कृप्या इस ओर ध्यान दिया जाए और ऑफिसरों की मनमानी को रोका जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular