चतरा :- हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी ने वशिष्ठ नगर (जोरी) थाना प्रभारी प्रभात कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक, चतरा को भेजे एक पत्र में थाना प्रभारी पर अवैध खनन, शराब तस्करी और ग्रामीणों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है।

प्रमुख ममता कुमारी के द्वारा दिए गए प्रपत्र के अनुसार ,थाना प्रभारी के संरक्षण में न केवल बालू से अवैध वसूली हो रहा है,

बल्कि शराब का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है। आरोप है कि शराब को बिहार भेजा जा रहा है। इसके अलावा, ग्रामीणों ने शिकायत की है कि थाना क्षेत्र में पोस्ते की खेती के लिए भी मोटी रकम लेकर अनुमति दी जा रही है।


एफआईआर दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग ।
पत्र में कहा गया है कि आम जनता जब किसी मामले की एफआईआर दर्ज कराने जाती है, तो उनसे पैसे की मांग की जाती है। 2 दिसंबर 2024 को बिहार के नवाडीह निवासी राजू यादव, जिनकी ट्रेलर गाड़ी 1 दिसंबर को दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, सन्हा दर्ज कराने वशिष्ठ नगर थाना पहुंचे।

वहां उनसे 30,000 रुपये की मांग की गई। राजू यादव ने यह जानकारी प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव को दी। जब उन्होंने हस्तक्षेप किया, तो उनसे भी 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई।

आरोप है कि पैसे नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस अवैध मांग का प्रमाण स्वरूप साक्ष्य भी मौजूद है। जरूरत पड़ने पर प्रस्तुत किया जाएगा।

एफआईआर दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग।
हंटरगंज प्रमुख ममता कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी को हटाते हुए उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए।

इस पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक, रांची, पुलिस उपाधीक्षक चतरा, और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी भेजी गई है। प्रमुख ने डीएसपी मुख्यालय से भी मुलाकात कर जोरी थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।

थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों का आरोप, प्रशासनिक कार्रवाई की मांग
जोरी थाना प्रभारी पूरे मामले में कहा कि उनपर जो आरोप लगाया जा रहा है बिल्कुल निराधार है। हम हंटरगंज प्रमुख को पहचानते तक नहीं हैं। हाँ उनके पति कमलेश यादव को जानते हैं। उनसे मुलाकात है।

थाना प्रभारी ने आगे कहा कि उनके द्वारा अफीम और ब्रॉउन सुगर के विरुद्ध एक मुहिम चला रहे हैं। जिसके कारण इस तरह की बात सामने आ रही है।
