अस्पताल के डॉक्टर संजय कुमार ने जिप उपाध्यक्ष के साथ बदसलूकी करने का क्रिया प्रयास
शेरेगढ़ा बालूमाथ की असरीता कुमारी रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं

जहां उनका इलाज प्रबंधन के द्वारा अच्छे तरीके से नहीं किए जाने, मनमानी तरीके से बिल देने एवं रुपए नहीं देने पर इलाज नहीं करने की शिकायत पर मरीज का हाल-चाल लेने पहुंची लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ।
लातेहार जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी जहां उन्होंने मरीज एवं उनके परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया l मरीज की बहन पिंकी कुमारी ने बताया की किस प्रकार अस्पताल प्रबंधन अपना मनमानी कर रहा है,
रुपया नहीं देने पर इलाज नहीं कर रहा है और उनकी बहन की हालत दिनों दिन गंभीर होती जा रही है l पेट में एक-एक करके दोनों बच्चे मर गए l इस पर जिप उपाध्यक्ष के द्वारा अस्पताल प्रबंधन एवं संबंधीत डॉक्टर से बात की गई l

और इलाज में किसी प्रकार की कमी ना हो ऐसा सुनिश्चित करने को कहा l ज्ञात हो कि पूर्व में इसकी शिकायत उपाध्यक्ष के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त रांची को भी की गई थी l

जो मामला विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से काफी प्रसारित भी हुआ था lअभी प्रबंधन रुपए नहीं देने पर भी इलाज करने को राजी हुआ है l आज उपायुक्त रांची के निर्देश पर सिविल सर्जन रांची के द्वारा डीपीएम सदर हॉस्पिटल रांची


प्रवीण सिंह एवं डीडीएम संजय तिवारी को मरीज का जायजा लेने और बिल का भुगतान नहीं करने पर इलाज नहीं करने की जांच हेतु टीम गई थी l जांच टीम से जिप उपाध्यक्ष ने सारी जानकारी ली l

*जांच टीम से बातचीत के दौरान निजी अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट संजय कुमार के द्वारा उपाध्यक्ष अनीता देवी के साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया गया, जिसका जवाब उपाध्यक्ष ने भी दिया l

जिप उपाध्यक्ष ने उनको नसीहत दी की डॉक्टर ईश्वर का स्वरूप होते हैं इस पेशे को बदनाम मत करिए l उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अच्छी इलाज का अनुरोध किया है

और सख्त लहजे में बताया है कि मरीज को यदि कुछ होता है तो अस्पताल प्रबंधन पर जवाबदेही तय की जाएगी lजीत उपाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेने के लिए उपायुक्त रांची को धन्यवाद भी दिया है l

