सहज़ाद आलम महुआडांड़ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एंव झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित राशन कार्डधारियों का आधार सीडिंग, केवाईसी, आयुष्मान कार्ड निर्गत एंव छुट हुए लाभुकों को ग्रीन कार्ड राशनकार्ड निर्गत का

निदेश सभी जनवितरण दुकानदारों और आधार कार्ड सेन्टर सहित प्रज्ञा केंद्र को मिला है।ग्रामीण आधार सीडिंग ,केवाईसी नये ग्रीन राशनकार्ड के बनाने के लिए जनवितरण दुकान और प्रज्ञा केंद्र का चक्कर काट रहे है।

कई घटों के इंतजार के बाद लाइन लगाकर अपने बारी का आने के बाद काम कराकर जा रहे है।वही केवाईसी के चक्कर में कई बच्चे स्कूल जा नहीं पा रहे है।
