ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर के ‘रत्न भंडार’ की मरम्मत का काम 16 दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने प्रस्तावित मरम्मत कार्य के लिए मंदिर की नीति समिति से मंजूरी मांगी है। एएसआई अधीक्षक डीबी गार्नाइक ने रविवार को बताया कि मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा।
