spot_img
Homeखेलस्वर्गीय भुखला भगत दो दिवसीय डे नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया...

स्वर्गीय भुखला भगत दो दिवसीय डे नाईट फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया समापन।

युवा खेल के माध्यम से रोजगार सृजित करे :निशीथ जायसवाल।

अनामिका भारती। लोहरदगा:सदर प्रखंड के ग्राम जूरिया में पूर्व मंत्री स्वर्गीय भुखला भगत दो दिवसीय डे–नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लू स्टार जुरिया क्लब के द्वारा किया गया। फाइनल समारोह के मुख्य अतिथि लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल हुवे शामिल।

फाइनल मैच डीसीएन नदिया बनाम ब्लू स्टार जूरिया के बीच खेला गया।जिसमे मैदानी खेल में ब्लू स्टार जुरिया को 1–0 से हरा कर डीसीएन लोहरदगा के टीम विजेता बनी।

इसके साथ ही आयोजन समिति के द्वारा टॉप 10 टीमों को खासी एवं राशि देकर सम्मानित की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जायसवाल जायसवाल शामिल हुए।

जिन्हे आयोजन समिति के द्वारा ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किए मुख्य अतिथि के द्वारा स्वर्गीय भूखला भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया

इस मौके पर उन्होंने कहा की इस प्रकार की डे नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का एक बेहतर प्रयास है धुंधली रोशनी में खिलाड़ियों का प्रतिभा या आयोजन समिति के लिए काफी सराहनीय कार्य।

युवा आज खेल को रोजगार सृजित करने की दिशा में कार्य करें। खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ रोजगार के लिए भी एक बेहतर अवसर प्रदान करती है

अनुशासन के साथ खेले अवश्य सफलता होगी। आयोजन समिति ब्लू स्टार जरिया के द्वारा इस प्रकार का कार्य खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ाएगी स्वर्गीय भुखला भगत जी के आदर्शो पर आज हम सभी को चलना है

जिन्होंने खेल के प्रति अन्य एक अलग पहचान खिलाड़ियों को देने का कार्य करते थे।इस प्रतियोगिता का आयोजन समिति ब्लू स्टार जूरिया के पुलिस प्रशासन के भी सफल कार्यक्रम करने में योगदान रहा।

इस मौके पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय भगत,सचिव मनोज उरांव, कोषाध्यक्ष संजय भगत, आशीष कुजूर,सुनील तिग्गा स्वर्गीय भूखला भगत की पुत्री बिना भगत, युवा जिला अध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, जिला उपाध्यक्ष असलम अंसारी,इंद्रजीत तिग्गा,महावीर उरांव,सोनू मिंज,हरिकिशुन उरांव,आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular