रांची पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा से मिले टास्क पर ओरमांझी के थानेदार अनिल तिवारी अपने पूरे लाव-लश्कर के साथ रोड पर आ गये और ओडिशा की तरफ से आने वाले हर रास्ते पर घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी।
सूचना पक्की निकली। रामगढ़ से पहले चेकपोस्ट पर एक ट्रक को रोका गया तो उसके ड्राइवर, खलासी एवं ट्रक में बैठे दो लोग सहम गये। ट्रक के केबिन के अंदर से चार क्विंटल गांजा मिला।

यह अलग-अलग 16 प्लास्टिक बैग में रखा मिला। ट्रक के अंदर बैठे राजेंद्र सिंह एवं धर्मवीर सिंह को अरेस्ट कर लिया गया।

इस बात का खुलासा करते हुये पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि यह गांजा ओडिशा से लाया जा रहा था, इसे संबलपुर ले जाना था। जब्त गांजा की कीमत खुले बाजार में करीब 2 करोड़ रुपये आंकी गई है। मिले इनपुट पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। सुनें क्या बोले SSP चंदन कुमार सिन्हा
