आकाश कुमार चंदवा लातेहार पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना आधार पर शराब की बड़ी खेत पकड़ी गई है अवैध शराब की खेप चंडीगढ़ से रांची लाया ले जाया जा रहा है इसी बीच चंदवा थाना ने संसंग एनएच में वाहन चेकिंग के दौरान चौदह चक्का ट्रक में तलाशी के दौरान ।

चना के छिलके बोरी के नीचे । शराब की बड़ी खेप बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 80 से 90 लाख के आसपास बताई जा रही है,।ट्रक में शराब से जुड़ी कोई कागजात नहीं था,जिसके कारण ट्रक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर थाना ले आए,दोनो व्यक्ति राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला है,
जब्त चौदह चक्का ट्रक RJ11GB 1437 है जो कि राजस्थान का ही है,। , शराब को चना के छिलके के लगभग डेढ़ सौ बोरी के बीच में छुपाकर ले जा रहे थे,शराब सुपर जुबली स्पेशल विस्की और ब्लू स्ट्रोक इक्विटी विस्की ब्रांड का 375 ml,180ml और 750ml, की बोतल में है,।

विदेशी ब्रांड का कुल 967 पेटी है।राजस्थान में अगर इसका मूल्य दो सौ रुपए है,तो झारखंड में इस शराब का मूल्य छह सौ रुपए है। ,