spot_img
Homeप्रदेशविश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।दस कृषकों को दिया गया...

विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।दस कृषकों को दिया गया सॉइल हेल्थ कार्ड ।

अनामिका भारती।लोहरदगा: 5 दिसंबर 2024 को जिला कृषि प्रांगण लोहरदगा में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त महोदय दिलीप प्रताप सिंह शेखावत उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से आए लगभग 60 प्रगतिशील किसान एवं महिला कृषकों को विश्व मृदा दिवस की शपथ उप विकास आयुक्त द्वारा दिलाई गयी। कार्यक्रम में अतिथि महोदय द्वारा सॉइल हेल्थ कार्ड जांच के महत्व के बारे में बताया गया।

झारखंड के किसानों के पास छोटे आकार में खेतों के उपलब्ध रहने के कारण किसानों को अनुशंसित मात्रा के अनुरूप ही खाद का उपयोग करने, किसानों को समूह में खेती करने पर जोर दिया गया

एवं ऑर्गेनिक से अपने उपज उत्पादन करने एवं मार्केट आधारित ऑर्गेनिक उत्पाद की आवश्यकता पर बताया गया मार्केट लिंकेज पर बल दिया गया ।मुख्य अतिथि के द्वारा 10 कृषकों को सोएल हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। इस मौके पर कृषकों से संवाद भी किया गया। कार्यक्रम मे स्वस्थ धरा से उत्तम अन्न मिलेगा पर चर्चा किया गया।

इस विश्व मृदा दिवस पर स्वस्थ व पोषक तत्वो से भरपूर मृदा सुनिचित् करने के अनेक उपाय बताया गया।

सहायक निदेशक सीआईपीएमसी,रांची प्रीति कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी कालेन खलखो, जिला मत्स्य पदाधिकारी जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी उप परियोजना निदेशक विभिन्न एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular