बालूमाथ थाना क्षेत्र में आए दिन कोयला परिवहन के दौरान हो रही आग लगी घटना को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को बालूमाथ थाना परिसर में हाईवा ऑनर एसोसिएशन एवं कोयला परिवहन कर रही ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई l बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गया l लेकिन हाईवा ऑनर एसोसिएशन एवं कोयला परिवहन कर रही ट्रांसपोर्ट कंपनी के बीच सहमति नहीं बन पाई l

इस दौरान हाईवा ऑनर एसोसिएशन के द्वारा 8 सूत्री मांग ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारियों को सौंपी गई और आगामी 10 दिसंबर तक मांग पत्र को पूरा करने का मांग किया गया l साथ ही साथ चेतावनी दी गई कि अगर ट्रांसपोर्ट कंपनी उपरोक्त 8 सूत्री मांगों को नहीं मानती है तो 11 दिसंबर से हाईवा ओनर एसोसिएशन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और तुबेद कोलियरी से कोयला का परिवहन नहीं करेंगे l एसोसिएशन के द्वारा निम्नलिखित मांगे की गई है
1. सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त किया जाय।2. परिवहन में चल रहे वाहन को अगर किसी प्रकार का कोई क्षति होती है तो इन्शुरन्स मिलने के बाद जो हानि वाहन मालिक को होती है उसकी क्षतिपूर्ति कंपनी के द्वारा की जाय ! 3. ग्रामीण क्षेत्र में पानी छिड़काव एवं ब्रेकर की व्यवस्था करने l4. वाहन को लोडिंग स्टॉक से दिया जाये न की खदान से और खाली साइडिंग में किया जाय न कि रैंप में !5. हर वाहन से 4000 रूपए प्रति माह जो कटता है उस पर अविलम्ब रोक लगाया जाय और जितना कटा है उसे वाहन मालिक को वापस किया जाए । 6.भाड़ा दर में जो प्रत्येक वर्ष 10% वृद्धि की बात है उसका समया अवधि जनवरी में समाप्त हो रही है lइसलिए जनवरी माह से भाड़ा में 10% वृद्धि की जाए !7. GPS का कोई भी चार्ज वाहन मालिक से नहीं लिया जाए !

8. हाईवा ऑनर के उपरोक्त मांगो को 10 दिसंबर तक कंपनी के द्वारा नहीं माना जाता है तो एसोसीएशन के द्वारा अंश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी की होगी ! इस बैठक में मुख्य रूप से मां अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी बलराम पांडे एवं श्याम ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी नीरू पासवान तथा ओनर एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष चंद्रदीप प्रसाद सचिव मोहम्मद शाहनवाज देव्पल प्रसाद समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे l