spot_img
Homeप्रदेशविकास की योजनाओं को समय करें पूर्ण:बीडीओ ।

विकास की योजनाओं को समय करें पूर्ण:बीडीओ ।

रामदयाल यादव गारू(लातेहार):- बुधवार को गारू प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अभय कुमार के द्वारा मनरेगा के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे 15वें वित्त आयोग, प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास आदि की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

. बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मुकेश प्रसाद , प्रखंड समन्यवक आवास, प्रखंड समन्यवक 15वें वित्त आयोग, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव, सभी रोजगार सेवक उपस्थित हुए. बीडीओ अभय कुमार नें नें बैठक में सभी कर्मी को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular