गारू(लातेहार):- गारू प्रखंड कार्यालय के सभागार में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर सीओ दिनेश मिश्रा ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे हमें मिलकर खत्म करना होगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता गारू अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने की. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के प्रति हिंसा एक गंभीर समस्या है,
जिसे हमें अपने समाज से मिटाना होगा.इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधारित हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके खिलाफ कार्रवाई करना है.अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सेमिनार, वर्कशॉप और जागरूकता रैली शामिल हैं.इस अवसर पर सीओ दिनेश मिश्रा ने कहा कि हमें अपने समाज को लिंग आधारित हिंसा से मुक्त करने के लिए एकजुट होना होगा. हमें अपने बच्चों और युवाओं को इस समस्या के प्रति जागरूक करना होगा और उन्हें इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करना होगा.मौके पर बीपीएम गौरव कुमार, बारेसांढ़ मुखिया रुपमनी नगेसिया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे.