अनामिका भारती।लोहरदगा:जिला समाज कल्याण ,लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से लोहरदगा प्रखंड के ग्राम बसरी के राजकीय उच्च विद्यालय ,बसरी में छात्राओं के बीच लिंग आधारित हिंसा को

समाप्त करने के लिए उद्देश्य से महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए आगामी 10 दिसंबर को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन कर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम के अंर्तगत छात्र-छात्राओं को चाईल्ड लाइन नंबर 1098,112 और 181 घरेलू हिंसा हेल्फ लाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
साथ ही कम बाल विवाह कहीं हो रहा हो या होने वाला हो तो उस हेल्फ लाइन नंबर में निःशुल्क सेवा पर अपने मानवता का परिचय देते हुए आवाज उठाने हेतु प्रेरित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के प्रतिनिधि द्रोपदी कुजूर,जीसेलपीएस से संध्या देवी, प्रधानाध्यापक अनिल टोप्पो,जिला बाल संरक्षण इकाई से अखिलेश्वर पांडेय, सेविका यसोदा उरांव ,मीना उरांव एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र ,छात्राएं उपस्थित थी।
