spot_img
Homeक्राइमचंदवा के अभिजीत प्लांट से स्क्रैप चोरी करते 4 चोर पकड़े गए,...

चंदवा के अभिजीत प्लांट से स्क्रैप चोरी करते 4 चोर पकड़े गए, ऑटो व बाइक समेत 1200 किलो स्क्रैप को किया जब्त ।

आकाश कुमार चंदवा। चंदवा में लंबे समय से अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप व थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर हाइटेंशन टावर को काटकर चोरो द्वारा बेच कर मालामाल होने की खबर को मीडिया द्वारा प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गयी है. लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा पुलिस की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह नावाटोली गांव के समीप अभिजीत प्लांट एरिया के अंदर से टावर कटिंग कर रहे 4 स्क्रैप चोरो को धर दबोचा है

जबकि आधा दर्जन से सधिक चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे हैं. मामले की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4:30 बजे थाना क्षेत्र के नवाटोली अभिजीत प्लांट के अंदर टावर को काटकर स्क्रैप को टेंपो व मोटरसाइकिल से लोड कर बेचने हेतु ले जाने वाले हैं. सूचना के आलोक में गश्ती दल मौके पर पहुंची तो कुछ लोग टावर पर चढ़कर लोहा कटिंग कर रहे थे, वहीं कुछ लोग टावर के कटिंग लोहा एंगल को इकट्ठा कर वाहन में लोड कर रहे थे, जो पुलिस को देखते ही भागने लगे, इसी क्रम में छापामारी दल के द्वारा घेरकर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

पूछताछ के क्रम में पकड़े गए लोगो ने अपना नाम मनु प्रजापति पिता सुरेश प्रजापति, अरुण नायक पिता स्व. राजेन्द्र नायक, पवन कुमार पिता महावीर साहू (तीनो नगर चंदवा) व इसराफिल मियां पिता हुसैन मियां भड़गांव भरनो गुमला बताया.वही पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ से किये जाने पर बताया कि उनके साथ अमित कुमार पिता विजय साव (नगर चंदवा), सोनू साव पिता कैलाश साव (बसारटोला चंदवा), संजय नायक (सोंस चंदवा), गुड्डू खान (ब्राह्मणी चंदवा), दीपक (चेतर चंदवा), तपेश्वर सिंह पिता जानकी सिंह (चेतर चंदवा), तेजलाल सिंह उर्फ जीतू (चिरो चंदवा) भी शामिल थे.पुलिस ने जांच पड़ताल के क्रम में टावर के पास खड़ी इसराफिल मियां का टेम्पो जेएच-01- सीएच-8812 जिसपर लगभग एक टन स्क्रैप लोड, पवन कुमार के पास से बाइक जेएच-19-ए-0931 पर लगभग 200 किलो लोहा लदा बरामद किया है. पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे लोहा चोरी कर विभिन्न कबड्डी दुकानों में बेच देते हैं. मामले में चंदवा थाना में कांड संख्या 188/24 में विभिन्न धाराओं के तहत कुल 13 के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular