spot_img
Homeप्रदेशकृषि विज्ञान केन्द्र में समेकित पोषक तत्व विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण...

कृषि विज्ञान केन्द्र में समेकित पोषक तत्व विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ ।

बालूमाथ। प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार कक्ष में मंगलवार को समेकित पोषक तत्व विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र लातेहार के प्रभारी वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान महेश चंद्र जेरई, डॉ अरविंद मिश्रा वरीय वैज्ञानिक एवं वैज्ञानिक प्रसार डॉक्टर एस कुमार वैज्ञानिक उद्यान डॉक्टर आरती विना इक्का वैज्ञानिक उद्यान प्रखंड सहकारी पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह लैंपस पैक्स के अध्यक्ष सचिव कार्यकारिणी सदस्य कृषि विज्ञान केंद्र लातेहार एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारि आदि उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत डॉक्टर अरविंद मिश्रा के द्वारा बाइक देकर किया गया। और कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम के उद्देश्यों और उनसे होने वाले लाभ से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।

मौके पर जिला सहकारी पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में सरकार के उद्देश्य और प्रशिक्षण की महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला उन्होंने आने वाले कार्यक्रमों से भी प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया ताकि निर्धारित समय के अनुसार सारे कार्यक्रमों को किया जा सके।

मौके पर केंद्र प्रधान सह वरिये वैज्ञानिक डॉ महेश चंद्र जेराई ने बतलाया कि प्रशिक्षण 15 दिनों तक चलेगा और उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कुल 44 विषयों पर विस्तार से चर्चा के साथ प्रयोगिकी एवं प्रक्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम भी रखा गया है ताकि प्रशिक्षणार्थियों की कार्य कुशलता में वृद्धि हो सके। वहीं कार्यक्रम का समापन डॉक्टर एस कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया एवं कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर आरती विना इक्का के द्वारा की गई। मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे अन्य कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular