टीपू खान बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित जोगियाडीह मिशन स्कूल के पास बंदर की हमले से 6 वर्षीय बच्ची घायल हो गई, घटना के संबंध में मिला जानकारी के अनुसार घायल बच्ची अरुणा कुमारी उम्र 6 बर्ष पिता राजकिशोर उरांव,हुर हेरहंज निवासी के 6 वर्षीय बच्ची जोगियाडीह घर मे मंगलवार संध्या तकरीबन 4 बजे पढ़ाई कर रही थी
की एक बंदर एकाएक पहुंचकर हमला कर दिया जिससे बच्ची घायल हो गई परिजनों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा घायल बच्ची की प्राथमिक उपचार किया गया