बरवाडीह । रेल यूनियन मान्यता चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सहायक महामंत्री ओमप्रकाश और डालटनगंज शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार, शाखा सचिव सुनील सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार आदि यूनियन के कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में बरवाडीह के बाबा चौक में आमसभा का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि एआईआरएफ/ ईसीआरकेयू का संघर्ष और शहादत का इतिहास रहा है। यह गैर राजनीतिक यूनियन है जो आंदोलन के बदौलत आज तक रेल कर्मचारी भाइयों के हितों की रक्षा करते आ रही है। रेल कर्मचारियों की हर समस्या को लेकर उनके साथ खड़ी रहने वाली एकमात्र यूनियन ईसीआरकेयू ही है। लेकिन मान्यता चुनाव आते ही राजनेताओं के तलवे चाटने वाली कुछ यूनियन खुदको आपका हितैषी बताकर आप सभी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। ऐसे लोगों के झांसे में न आकर लाल झंडा छाप के निशान पर अपना मत देकर एक बार फिर से ईसीआरकेयू को जिताने का कार्य आप सभी को पूरी एकजुटता के साथ करना है। वहीं शाखा सचिव सुनील सिंह ने कहा कि ईसीआरकेयू संगठन और कर्मचारी विरोधी कार्य करने वाले को बाहर का रास्ता दिखा देती है। वैसे ही लोग दूसरे यूनियन में जाकर आज खुद को आपका हितैषी बता रहे है, जो बाद में आपकी समस्या दूर करने के बजाय आपका शोषण करने का काम करेंगे। ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है, और ईसीआरकेयू को भारी मतों से जिताना है। कार्यक्रम में सभा का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार और कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया।
इसके पूर्व यूनियन के पदाधिकारियों ने डिपो टु डिपो जाकर प्रत्येक कमर्चारियों से मुलाकात की और यूनियन की खूबियों और उपलब्धियों को बताते हुए लाल झंडा छाप में मुहर लगाने की अपील की। वहीं कमर्चारियों ने भी एक स्वर में ईसीआरकेयू को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष उपेंद्र पाल, सचिव ऋषि राज, अभिमान श्रीवास्तव, विनोद कुमार, एच कुमार, बशीर अहमद, राजू रहमान, सतेंद्र तिवारी, शिवा जी, मो एहसान खान, नंदकिशोर सिंह, सरोज सिंह, नारायण कुमार, सफरूला, मुहाफिज आलम, अनूप कुमार, देवनन्दन आर्या, रंजित कुमार, पृथ्वी साव, इनायत करीम, रामाधार राम, मनीष कुमार, अमित कुमार, संकेत कुमार, पवन पटेल, एसके रंजन, संजय कुमार, आरके पाण्डेय जैकी कुमार, राजेश राजू कुमार, गणेश राजवंशी और हलेंद्र कुमार समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित थे।