spot_img
Homeक्राइमघर के बाहर खड़ी सवारी ऑटो में अज्ञात ने लगाई आग,डेढ़ लाख...

घर के बाहर खड़ी सवारी ऑटो में अज्ञात ने लगाई आग,डेढ़ लाख की ऑटो चंद मिनटों में जलकर हुई खाक।

अनामिका भारती।लोहरदगा/किस्को:किस्को प्रखंड क्षेत्र के डटमा गांव में घर के बाहर खड़ी सवारी ऑटो में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते लगभग डेढ़ लाख रुपए की कीमत वाली सवारी ऑटो चंद मिनटों में जलकर ख़ाक हो गई। ऑटो मालिक की शिकायत पर किस्को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किस्को प्रखंड क्षेत्र के डटमा गांव निवासी कमलेश उरांव ने शनिवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी सवारी ऑटो में किसी अज्ञात ने आग लगी दी।

उन्होंने बताया कि घटना रात लगभग करीब 1 बजे की है। आग के चलते उनकी लगभग डेढ़ लाख रुपए की गाड़ी पूरी तरह जल चुकी है। कमलेश उरांव के शिकायत पर किस्को थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी की शिनाख्त हो सके और उसे गिरफ्तार किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular