अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: अवैध बालू ट्रैक्टर से परिवहन की गुप्त सूचना पर पुलिस कारवाई के दौरान एक ट्रैक्टर जप्त, खनन अधिनियम के तहत होगी अग्रतर कारवाई ।अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन मामला लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र से होने की गुप्त सूचना सेन्हा थाना प्रभारी अजित कुमार को प्राप्त हुयी।
सूचना सत्यापन के दौरान क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी निमित अरु पंचायत ग्राम से एक ट्रैक्टर को अवैध बालू लोड कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। जब पुलिस द्वारा ट्रैक्टर में लोड बालू सम्बंधित कागजात की मांग किया जाता उससे पहले ही चालक गाड़ी छोड़ भाग निकला।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा लोडेड बालू खनिज संपदा को अवैध मानते हुए इसकी सूचना अग्रतर कारवाई हेतु खनन विभाग को सूचनार्थ किया गया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बालू लोड स्वराज ट्रैक्टर जे एच 08 सी 1739 को परिवहन करते हुए अरु नंदलाल हाई स्कूल के समीप से पकड़ कर थाना लाया गया और थाना परिसर में सुरक्षित रखते हुए अग्रतर कारवाई हेतु खनन विभाग को अवगत कराया गया।