अनामिका भारती।लोहरदगा:ज्यों ज्यों शरद ऋतु अपने चरम पर पहुंचती है, ठंड से सभी का जीना मुश्किल हो जाता है विशेषकर गरीब और मजदूर वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने लगते हैं।परिवार के भरण पोषण के लिए उन्हें जाड़े की सुबह में भी काम पर जाना पड़ता है और सर्द रात भी काटना मुश्किल हो जाता है।लोहरदगा नगरपालिका के सफाई कर्मी भी इस कड़कड़ाते ठंड में भोर बिहान से हमारी सेवा में लग जाते हैं,
उन्हीं को थोड़ी राहत देने शहर के दवा व्यवसायी और समाज सेवी जय प्रकाश शर्मा ने 60 सफाई मित्रों के बीच जा कर कंबल वितरित किया। सभी उनके सहयोग से प्रसन्न हुए। जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि 2007 से जब से उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया तभी से हर वर्ष व्यक्तिगत और विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जरुरतमंदों के बीच जा कर कंबल और गरम कपड़े वितरित करते आ रहे हैं।

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वे अपनी सेवा देते हैं। अब तक सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। शर्मा ने कहा कि ठंड से बचाव जरूरी है
,ठंड लगने से कई बार लोग बीमार भी पड़ जाते हैं। थोड़ी सी मदद कर हम गरीबों का बचाव कर सकते हैं। अनुपयोगी और पुराने गर्म कपड़े भी दे कर सेवा दी जा सकती है।अगली सेवा सदर अस्पताल में रहने वाले मरीजों और सुदूरवर्ती ग्रामीणों के बीच की जाएगी।