spot_img
Homeप्रदेशपरिवार से मिले विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल

परिवार से मिले विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल

अनामिका भारती। लोहरदगा/कुडू:अंजुमन इस्लामिया कूडू के सदर शमशेर खान की माता जी का देहांत कल शाम को हो गया था।जिसकी सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल कुडु स्थित उनके आवास पंहुच मृतिका के परिजनों एवं सदर शमशेर खान से मिल कर सांत्वना दिया और कहा इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार आपके साथ हैं । मौके पर ऐनुल अंसारी,विशाल डुंगडुंग,असलम अंसारी,वारिस अंसारी,शाहिद अंसारी, रजी अंसारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular