spot_img
Homeराजनितिहेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर सासंग बनहर्दी बारी आन ...

हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर सासंग बनहर्दी बारी आन सेरक पंचायत में निकला विजय जुलूस।

आकाश कुमार चंदवा हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर लातेहार के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी जा रही है महागठबंधन के कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अबीर गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं

वहीं हेमंत सोरेन के पुनः मुख्यमंत्री बनने पर जेएमएम महागठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ा मांडर डीजे के साथ रोड पर भव्य जुलूस सासंग बनहर्दी बारी आन सेरक पंचायत में निकाला गया ।

कार्यकर्ताओं में सरकार बनने की साफ खुशी देखी जा रही है। झामुमो के लातेहार जिला अध्यक्ष मोतीलाल नाथ शाहदेव ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवम गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू जी से आवास पर भेंट कर के गुलदस्ता देखकर बधाई दिए।

श्री शहदेव ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को बताया कि अबुवा सरकार के गठन होने से लातेहार के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है।

एवं वे लोग अपनी हार की गम को भुला कर आने वाले अगले विधानसभा चुनाव में यहां के महागठबंधन प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लियाहै ।

वही पत्रकारों से बात करते हुए शहदेव ने कहा की। पूरे झारखंड में जेएमएम पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है 56 सीटों के साथ महागठबंधन की सरकार बनी है झारखंड वासियों ने दिखा दिया कि यहां बाहरी नहीं चलेंगे झारखंड में झारखंड का बेटा ही चलेगा और बाहरियों लोग यहां आकर यहां झारखंड को बांटने का काम कर रहे थे मगर झारखंड वासियों ने एकता का परिचय देते हुए गरीबों की सरकार बनाई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular