कौशर परवीन शहर के कई सड़कों का चौड़ीकरण कर राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है. लेकिन इस पर अतिक्रमण धड़ल्ले जारी है. यातायात व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.जमशेदपुर शहर के कई सड़कों का चौड़ीकरण कर राहगीरों के चलने के लिए फुटपाथ बनाया गया है. लेकिन इस पर अतिक्रमण धड़ल्ले जारी है. यातायात व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन की असंवेदनशीलता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. Footpath पर ठेले-खोमचे की दुकानें लग रही है. जिसके कारण राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है. जिससे दुर्घटना होने की आशंका तो बनी ही रहती है. Traffic भी प्रभावित होती है.साकची स्ट्रेट माइल रोड :

Sakchi स्ट्रेट माइल रोड की बात करें तो ठाकुरबाड़ी रोड मोड़ से रामलीला मैदान तक सड़क के फुटपाथ पर दोनों ओर दुकानदारों का कब्जा है. इतना ही नहीं बाजार करने आने वाले लोग सड़क किनारे ही अपने दोपहिया वाहन को खड़ा कर बाजार जाते हैं.

पूर्व उपायुक्त विजया जाधव ने शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए उक्त सड़क से पूरा अतिक्रमण हटवाया था. इस दौरान सड़क की दोनों ओर फुटपाथ भी बनवाया था. दीवारों का सौंदर्यीकरण करवाया था. लेकिन फिर फुटपाथ का ठेले व खोमचों वालों ने अतिक्रमण कर लिया है.

traffic 2आदित्यपुर ब्रिज के फुटपाथ पर लगा फल का ठेला आदित्यपुर ब्रिज : आदित्यपुर ब्रिज पर बने फुटपाथ पर भी फल के ठेले वालों का पूरा पूरा कब्जा हो गया है. हालात यह है कि बिष्टुपुर से आदित्यपुर की ओर जाने वाली सड़क पर फलों का ठेला लाइन से लगा हुआ है. ऐसे में लोग कार और वाहनों को खड़ा कर खरीदारी करते हैं.

बाराद्वारी मेन रोड :बाराद्वारी Main Road का भी चौड़ीकरण का काम किया गया व फुटपाथ भी बना. उस फुटपाथ पर पेवर्स ब्लॉक भी लगाये गये. ताकि पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी न हो. लेकिन वर्तमान उक्त फुटपाथ पर पैदल चलने की जगह ही नहीं है. फुटपाथ पर फल के ठेले और अन्य दुकानदारों का पूरा कब्जा हो गया है. ऐसे में ग्राहक अपनी गाड़ी को सड़क पर खड़ी कर सामान खरीदते हैं. जिससे जाम की स्थिति बनती है.

