spot_img
Homeप्रदेशकुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण ।

कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण ।

आकाश कुमार चंदवा। कामता पंचायत के कुजरी आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययनरत बच्चों के बीच पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, सेविका सुषमा वैध ने संयुक्त रूप से स्वेटर का वितरण बुधवार को किया। बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा सेविका को स्वेटर उपलब्ध कराया गया था। शीतलहरी और कड़ाके की ठंड में बच्चे केंद्र में ठिठुरने को मजबूर थे, स्वेटर का वितरण होने से बच्चों को ठंड से काफी राहत मिलेगी। सहायिका मनीषा देवी, सुनीता देवी, जिरवा देवी, फरजाना बीवी, हमीमा बीवी, रुबी देवी, लक्षमी देवी, राजो देवी, ललीता देवी, प्रिया गुप्ता, पिंकी देवी, अजमेरुन बीवी, बसंती देवी, सुषमा देवी, मीना देवी, हलीमा बीवी, सरला खातून, खुशनुमा बीवी, साजीद खान, राजू भुइंया, दिलदार खान, राजू भुइंया समेत कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular