spot_img
Homeकानूनअविराम में मनाया गया संविधान दिवस।

अविराम में मनाया गया संविधान दिवस।

अनामिका भारती।लोहरदगा/कुडू:अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन टिको लोहरदगा की राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध द्वारा संविधान दिवस पर बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओ के मध्य कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमे संविधान दिवस को मनाए जाने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि,इस दिन का महत्व आदि पर सविस्तार प्रकाश डाला गया।

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की शिक्षा को स्मरण किया गया तथा प्रशिक्षु सुमित एक्का द्वारा बाबा साहेब की वेशभूषा में संविधान की प्रस्तावना की शपथ सभी प्रशिक्षुओं एवम सभी कर्मियों को दिलाई गई।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी,रेणुका, ममता, आफताब,पंकज, जंगबहादूर, शिब,मनु,शशि,तबस्सुम, चिनीबास, प्यारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular