बालूमाथ पुलिस अनुमंड पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों की आतंक से ग्रामीण जनता परेशान हैं विगत दो सप्ताह के अंदर लगभग 50 लोगों को काट कर जख्मी किया है बुधवार को भी मारंगलोइया,मुरपा,जिलंगा, बारियातू,नवादा में बुधवार को पागल कुत्तें ने दस लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पागल कुत्ता कई गांव में घूम-घूम कर रास्ते में चल रहे दस लोग जबार अंसारी, सतीश कुमार राणा, सुलेश्वर यादव, रामदेव महतो,रूपा देवी, संजीत कुमार, प्रीतम कुमार, शहाबुद्दीन मियां, मो ताज,अमन कुमार को काटकर घायल कर दिया।जिसके बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार की गई।
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161