अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा : राज्य के विभिन्न जिला प्रखंड क्षेत्र में सास बहू की कहानी आम हो गया है। बहुत से परिवार में प्रताड़ित करना,छोटी छोटी बातों को लेकर न्यायालय तक मामले को पहुंचाना आम हो गया है। जिसके तहत लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत स्थित गगेया में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम के नेतृत्व में सास बहु व पति सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजित कार्यक्रम में एएनएम प्रमिला एक्का ने मौजूद ग्रामीणों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के निर्देशानुसार लड़कों की शादी की सही उम्र 21 वर्ष व लड़कियों की 20 वर्ष होनी अनिवार्य है तथा शादी के दो वर्ष पश्चात पहला बच्चा हो और दूसरे बच्चे के लिए तीन वर्ष का अंतराल हो।

जिसका ध्यान नव दम्पति को रखना चाहिए। इसके अलावे सास बहु के बीच मां बेटी का सम्बंध स्थापित होना चाहिए, जिससे सुख दुःख में रिश्ते की सार्थकता साबित हो और छोटी छोटी बातों को नजर अंदाज कर परिवारिक जीवन पर विचार कायम हो सके ,जिससे सास बहू के बीच उत्पन्न होने वाले विवादों पर अंकुश लगे और परिवार खुशहाली की ओर कदम बढ़ा सकें। जानकारी देते हुए गर्भाधान के दौरान खानपान में विशेष ध्यान देने और गर्भवती महिलाएं को प्रत्येक दिन हरी साग सब्जी,फल,दूध तथा विटामिन और प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन करवाने पर जोर दिया गया। गर्भवती महिलाएं प्रथम माह से आंगनबाड़ी केंद्र या नजदीकी स्वास्थ्य उप केंद्र में नियमित जांच कराएं तथा प्रसव के क्रम में जच्चा बच्चा को किसी तरह की परेशानी न हो । सास बहु पति सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं को कटोरी दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर एएनएम प्रमिला एक्का,आंगनबाड़ी सेविका मालती देवी,सहिया शकुंतला देवी के अलावे संगीता देवी,अंजनी देवी,सोमवती देवी,सुशांती कुमारी सहित अन्य सास बहु उपस्थित थे।