अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: बक्सीडीपा क्षेत्र में लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर बुधवार को अनियंत्रित हाइवा ट्रक अज्ञात वाहन को धक्का मार दिया घटना में किसी का हताहत की सूचना नही है। घटना लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र में बुधवार को एन एच 143 ए मुख्य पथ पर लोहरदगा की ओर से आ रही हाइवा ट्रक जे एच 13 जे 9876 वाहन अज्ञात टेलर वाहन को पीछे से धक्का मार दिया। घटना के पश्चात टेलर चालक गाड़ी को लेकर घटना स्थल से भागने में सफल रहा। बताया जाता है कि दोनो ट्रक लोहरदगा से गुमला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बक्सीडीपा पेट्रोल पम्प के समीप पीछे से टेलर में धक्का मारते हुए अनियंत्रित ट्रक नाली में जा घुसा । अज्ञात टेलर वाहन घटना के बाद गुमला की ओर फरार हो गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाइवा ट्रक अनियंत्रित हो अज्ञात टेलर में टक्कर मारते हुए नाली में घुसा गया है। घटना मो कोई हताहत नहीं हुआ है जबकि हाइवा ट्रक को हल्की क्षति हुई है उसको वाहन मालिक लेकर चला गया। किसी तरह की शिकायत नहीं किया गई है।
Our Visitor
0
3
9
1
0
8
Views Today : 10
Total views : 51159