spot_img
Homeखेल38वें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डिवाइन पब्लिक...

38वें नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए डिवाइन पब्लिक स्कूल के तीन खिलाड़ी हरियाणा के लिए हुए रवाना।

अनामिका भारती। लोहरदगा:मंगलवार 26 नवंबर को 38वां नैशनल ताइक्वांडो सब जूनियर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए तीन खिलाड़ी रवाना हुए। बता दें कि प्रतियोगिता हरियाणा के ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में है। डिवाइन पब्लिक स्कूल चंदलासो के तीन खिलाड़ी आयुष्मान कुमार आर्यमन प्रताप सिंह और साक्षी कुमारी का चयन नैशनल प्रतियोगिता में हुआ है। ये खिलाड़ी अपने वेट केटेगरी में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए झारखंड राज्य की ओर से नैशनल प्रतियोगिता में खेलेंगे l ज्ञात हो कि देवघर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड प्राप्त किए थे। इसी आधार पर इनका चयन नैशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है l इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर ज्ञान सिंह ने कहा कि ये सभी बच्चे एक होनहार खिलाड़ी है , कोच अरविंद यादव के द्वारा बताए गए सारे स्टेप्स एवं दाव – पंचों का गहन अध्ययन करता है l मुझे पूरा उम्मीद है कि ये बच्चे आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में विजय होगें । शुभकामनाएं देखकर रवाना किए। इस मौके पर विद्यायल के डायरेक्ट ज्ञान गंगा सिंह ,और डिवाइन पब्लिक स्कूल बारीडीह के डायरेक्टर आंनदीप सिंह, ताइक्वांडो प्रशिक्षक अरविंद यादव सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular