अनामिका भारती।लोहरदगा:संविधान दिवस के शुभ अवसर पर ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में आयोजित विधिक जागरूकता अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोहरदगा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के न्यायाधीश राजेश कुमार ने उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता और सजकता ही हमारी सुरक्षा की गारंटी है और इसके लिए सतत जानकारी की परम आवश्यकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार और माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर सभी जिलों में इस तरह की विधिक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को भारत के संविधान में प्रदत कानून से संबंधित जानकारियां देने का कार्य व्यापक रूप से किया जा रहा है।

ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को संविधान में प्रदत्त अधिकार और कर्तव्य के विषय में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकार का हमेशा यह प्रयास रहता है कि छोटे-मोटे आपसी झगड़ों का निपटारा दोनों पक्षों के आपसी सहयोग एवं सहमति से निचले स्तर पर ही कर लिया जाए। इस क्रम में दोनों पक्षों को उचित न्याय दिलाने के लिए या उनका पक्ष रखने के लिए सरकार की ओर से अधिवक्ता भी पैनल के अनुसार उपलब्ध कराया जाता है जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को भी आसानी से न्याय मिल सके। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छात्रों के द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य एस के झा के द्वारा मुख्य अतिथि माननीय राजेश कुमार (जज) को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार गौतम लेनिन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहकर्मी गण विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित हुए।