अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: लापता पति की सूचना पुलिस प्रशासन को देते हुए सकुशल बरामद करने का पत्नी ने कराया सनहा दर्ज। मामला लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू ग्राम का बताया जा रहा है। थाना प्रभारी अजित कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सेरेंगहातू तोड़ार निवासी आनंद कुमार की पत्नी चिंता कुमारी ने पति के लापता होने की सूचना देते हुए बताया है कि 16 नवम्बर को घर में बिना बताए कहीं चले गए है। देर शाम तक नही लौटने पर रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों में छानबीन किया परंतु आज तक कोई सुराग नही मिला। आवेदन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए सकुशल बरामद करने का अनुरोध किया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासनिक अग्रतर करवाई आरम्भ कर दिया गया है। साथ ही आमजनों से अपील किया गया है कि इस व्यक्ति पर कहीं भी नजर पड़े तो स्थानीय थाना को सूचित करते हुए प्रशासन एवं परिवार को सहयोग करें।
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161