अनामिका भारती।सेन्हा/लोहरदगा: सड़क दुर्घटना में घायल दो स्कूली छात्रों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से नजदीकी अस्पताल में कराया गया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर ।घटना सोमवार सुबह लगभग 9 बजे लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के लोहरदगा गुमला मुख्य पथ पर सोना टेंट हाउस के समीप खड़ी स्कूटी जे एच 08 जे 6303 में मोटर साइकिल सवार कलीम अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र वसीम अंसारी एवं अलीमुद्दीन अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र साहबान

अंसारी दोनों सेरेंगहातु ग्राम स्थित अपने घर से प्लस टू उच्च विद्यालय अरु जा रहें थे। इसी दरमियान मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होकर खड़ी स्कूटी से जा टकराया जिससे मोटर साइकिल सवार घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों के सहयोग से स्वास्थ केंद्र सेन्हा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि स्कूल लेट होने के कारण तेजी से विद्यालय की ओर मोटरसाइकिल से जाने के दौरान यह घटना हुआ।
