spot_img
HomeUncategorizedबोर्ड परीक्षा की तैयारी में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण :अली रजा अंसारी।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी में अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण :अली रजा अंसारी।

अनामिका भारती।लोहरदगा/ कुडू:बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों के शिक्षको के साथ ही अभिभावकों को भी जागरूक रहते हुए मेहनत करना और कराना जरूरी होता है|जिन बच्चों के अभिभावक बच्चों से नियमित संवाद स्थापित करते हैं, उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं,पढ़ने हेतु उनकी आवश्यकता की समय पर पूर्ति करते हैं, लगातार बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं

उन बच्चों का हर क्षेत्र में प्रदर्शन बढ़िया रहता है|अभिभावक यदि शिक्षा के प्रति जागरूक हों तो बच्चे कमाल करने का दम रखते हैं|ये बातें कुडू प्रखंड के पीएमश्री रा. उ. उच्च. विद्यालय जिंगी में कक्षा दसवी में अध्ययनरत विद्यार्थिओं के अभिभाववकों की विशेष बैठक में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अलीरजा अंसारी ने कहीं|उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने और गृह कार्य बनवाने, समय-समय पर विद्यालय आकर बच्चों की शैक्षिक प्रगति की जानकारी लेने, तथा कमजोर विषयों में अधिक ध्यान और समय दिला कर सभी विषयों की संतुलित तैयारी कराने में सहयोग करने की अपील की|मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कंचन राम एवं उपाध्यक्ष शांति उराव ने भी अभिभावकों से अपने बच्चों पर नजर रखने की अपील की|उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए शिक्षकों को हर सम्भव सहयोग का विश्वास दिलाया|विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की उपस्थिति, पढ़ने में उनकी रूचि, विषयवार प्रदर्शन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया|मौके पर विद्यालय के शिक्षक ज़्याउल हक अंसारी, प्रमेश कुमार सिंह, सरोज कुमार दुबे, आदित्य कुमार वैध, संजय उरांव, अभिभावक मनीष टाना भगत, कृष्णा टाना भगत, भुगलू टाना भगत, बिलचो टाना भगत, मनोज ठाकुर, पुरुषोत्तम राम, बंधु उरांव, अनिल उरांव, पुष्पा उरांव, करमचंद टाना भगत सहित कई लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular