अनामिका भारती।लोहरदगा: लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हुए। कल से शीतकालीन संसद सत्र प्रारंभ हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। सांसद सुखदेव भगत इस शीतकालीन सत्र में भी देश, राज्य एवं स्थानीय स्तर के अनेक मुद्दों को उठाएंगे। सांसद सुखदेव भगत चुनाव जीतने के बाद पहले संसदीय सत्र में जिस प्रकार सरना धर्म कोड, गुमला जिला को रेलवे लाइन को जोड़ने, गुमला में परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के नाम से सैनिक स्कूल खोलने सहित देश एवं राज्य के अनेक मांगों को जोरदार ढंग से उठाया थे जिसके कारण लोकसभा नेता प्रतिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी ने माननीय सांसद सुखदेव भगत को पत्र भेजकर संसद में प्रमुखता से अपनी बात रखने के लिए उन्हें बधाई भी दिए थे। इस संसदीय सत्र में भी सांसद सुखदेव भगत जन समस्याओं को प्रमुखता से संसद में उठाएंगे।
सांसद सुखदेव भगत संसद सत्र में भाग लेने के लिए दिल्ली के लिए हुए रवाना।
RELATED ARTICLES