।अनामिका भारती। भंडरा /लोहरदगा :भंडरा प्रखंड क्षेत्र में सिजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बीज निर्माता कंपनी के द्वारा फसल कटाई दिवस मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में उपस्थित किसानों के बीच कंपनी ने शंकर धान की एस 4003 वेराइटी से किसानों को अवगत कराया। कार्यक्रम में सिजेंटा सीड्स कंपनी के टेरेटरी मैनेजर सुमित सिंह ने किसानों को बताया कि सिजेंटा कंपनी बीज का निर्माता के मामले में विश्वसनीय कंपनी है। भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी होने के नाते भारत के अलावा विश्व के लगभग 84 देशों में बीजों का व्यवसाय करती है। कंपनी ने अपने अनुसन्धान से किसानों के लिए एस 4003 उच्च क्वालिटी के शंकर धान बीज की नई किस्म दी है। सिंजेंटा संकर धान S 4003 लम्बी बाली और उच्च पैदावार के लिए विख्यात है। जो की खेत में बुवाई के करीब 120-125 दिन में तैयार हो जाती है और विभिन्न परिस्थितियों के लिए अनुकूल होने के कारण किसान इसे बहुत पसंद कर रहे हैं। जिससे किसानों को मुनाफा भी हो रहा है। सुमित सिंह ने बीज की विशेषता को किसानों को बताते हुए कहा की यह धान की किस्म ब्लास्ट रोग, झुलसा रोग, आदि बिमारियों के लिए प्रतिरोधक है व साथ ही सूखे के प्रति सहनशील, कम पिलई(खखरा, बदरा) ,के साथ अधिक उपजाऊ और वजन पकड़ने वाली वेराइटी है।
Our Visitor
0
3
9
1
0
9
Views Today : 12
Total views : 51161